उटलोधा ग्राम पंचायत

उटलोधा गाँव की स्थापना 1917 ईस्वी में हुई| पहले गाँव दूसरी जगह बसा हुआ था |सन 1917 में साबी नदी में बाड आने की वजह से पूरा गाँव पानी में डूब गया| इस वजह से पूरा गाँव उँचाई पर बस गया|बार बार स्थानांतरण की वजह से इसका नाम उटलोधा पड़ा |गाँव डाबला से कई सौ बरस पहले मुला राम जी ने ये गाँव बसाया था|जिसके 3 लड़के हुए ,पहला मुकन्दा, दूसरा हरी सिंह व तीसरा छज्जू राम |